Posts

Showing posts from February, 2025

VRINDAVAN में होली कब शुरू होती है?

Image
  VRINDAVAN में होली कब शुरू होती है? बसंत पंचमी के साथ ही 40 दिवसीय होली का आगाज हो गया है। बसंत पंचमी वाले दिन से ब्रज में होली का डांढा गाड़ दिया जाता है। ब्रज की होली अपने आप में एक खास महत्व रखती है। इसी के साथ ब्रज में होली गायन की शुरुआत भी हो जाती है। श्यामा श्याम सलौनी सूरत को शृंगार बसंती है । किशोरी श्याम सलोनी सूरत को सिंगार बसंती है । वृंदावन के श्री बाँके बिहारी मंदिर,राधारमण मंदिर एवं मथुरा के द्वारिकधीश मंदिर, श्री कृष्ण जन्मस्थान में भक्तों पर अबीर डालकर इस दिन होली की शुरूआत हो जाती है। सभी भक्त होली के रंग में रंग जाते हैं। बिहारी जी के मंदिर में सेवायत अपने आराध्य के कपोलों पर लाल और पीले रंग के गुलाल के गुलचप्पे लगाकर शृंगार करते हैं। इस दिन भारत और विश्व के अन्य देशों से हजारों की तादाद में श्रद्धालु बाँके बिहारी जी के दर्शन को पहुंचते हैं। मंदिर की गलियों से ही श्रद्धालुओं का रैला उमड़ पड़ता है। जिस कारण मंदिर में भीड़ का दबाव अत्यधिक होता है। ठाकुर जी के नयनाभिराम दर्शन कर श्रद्धालु खुशी से झूम उठते हैं। इस दिन प्रत्येक भक्त ठाकुर जी के रंग में रंगकर ...