ABOUT VRINDAVAN TOUCH
WHAT IS VRINDAVAN TOUCH?
वृन्दावन टच जैसा कि आपको नाम से ही पता चल रहा होगा। कि मतलब रहो वृन्दावन के टच में। राधे कृष्ण के वे भक्त जो वृन्दावन नहीं आ पाते उन्हें वृन्दावन से वर्चुअली जोड़ने हेतु बनाया गया है। जिस हेतु हमारी टीम पूर्णतः प्रयासरत है।
हमारी Tagline है - Bhakti Too Much With Vrindavan Touch
हम आपको अपने चैनल के द्वारा वृन्दावन व ब्रज क्षेत्र से जुडी हुई वे जानकारियाँ प्रदान करने की कोशिश में लगे हैं जिनसे आप आज तक अछूते हैं। लेकिन अब आपको हमारे साथ जुड़कर बेफिक्र होकर वृन्दावन के टच में रहने की आवश्यकता है। आप हमसे Instagram, YouTube और Facebook के जरिये भी जुड़ सकते हैं।

Comments
Post a Comment